कोरोना इफेक्ट / राजगढ़ में लॉक डाउन के दौरान घूमने निकले लोगों को पुलिस ने समझाया, नहीं माने तो डंडों से धुना, पन्ना में पुलिस की अभद्रता का वीडियो वायरल



जिले में लॉक डाउन के दौरान अनावश्यक रूप से सड़क पर घूम रहे लोगों को पुलिस ने पहले समझाया, जब नहीं माने तो डंडों से धुनाई कर दी और घर वापस भेज दिया। असल में, 21 दिन के लॉक डाउन होने के बाद पूरे राजगढ़ में भी लोग घरों में दुबक गए हैं। पुलिस ने मुनादी भी कराई है कि कोई घर से बाहर न निकले। इसके बाद भी लोग नहीं मान रहे और सड़कों पर निकल रहे हैं। मामला खिलचीपुर का है, जहां पर पुलिस ने युवकों पर सख्ती बरती और डंडा चला दिया। कुछ को थप्पड़ दिखाकर डराया और बीच सड़क में उठक-बैठक कराई। इसके बाद उन्हें घर वापस भेजा गया है। वहीं पन्ना जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस की अभद्रता और  






कोरोना की रोकथाम के चलते राजगढ़ जिला रविवार से ही पूरी तरह बंद कर दिया गया है। जिले में धारा 144 लागू है और लॉक डाउन कर दिया था। जिला प्रशासन ने लाकडाउन के तहत अखबार वितरण कार्य को इमरजेंसी सेवा में शामिल किया है। साथ ही सुबह साढ़े छह से साढ़े 9 बजे तक कार्य पूर्ण हो सके। इसलिए इस अवधि में सभी हॉकर्स लॉक डाउन से मुक्त रहेंगे। मंगलवार को शहर पूरी तरह से बंद रहा। बुधवार को सुबह 7 से 11 बजे तक किराना, दूध और सब्जियों की दुकानों को इस प्रतिबंध से मुक्त रखा गया।



पन्ना में पुलिस की गुंडागर्दी के वीडियो वायरल 
21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा के बाद घर से बाहर निकले लोगों से पन्ना पुलिस अभद्रता कर रही है। इसके वीडियो सामने आए हैं। जिसमें इमरजेंसी में घरों से निकले लोगों पर पुलिस के जवान गाली-गलौच कर डंडे बरसाते दिख रहे हैं। उन्हें बेइज्जत कर वीडियो भी बनवाया जा रहा है, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में एक थाना के प्रभारी भी हैं जो लोगों से अभद्रता करते नजर आ रहे हैं।



Popular posts
मध्य प्रदेश: 21 दिन के लॉकडाउन का पहला दिन / इंदौर-उज्जैन में संक्रमित मिलने के बाद कर्फ्यू, नवरात्रि के पहले दिन मैहर शक्तिपीठ का दरबार सूना
एक कांग्रेस नेता दूसरे की बीवी लेकर भाग गया! पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही
मध्यप्रदेश का बदलता औद्योगिक परिदृश्य : आदिवासी अंचलों में बढ़े रोजगार के अवसर
नवीन उद्योगों के स्पेशल कस्टमाइज्ड पैकेज की तैयारी में जुटा उद्योग विभाग