एक कांग्रेस नेता दूसरे की बीवी लेकर भाग गया! पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही

मामला इंदौर का है जो भोपाल तक पहुंच गया है। एक कांग्रेस नेता ने दूसरे कांग्रेस नेता पर आरोप लगाया है कि वह उसकी बीवी लेकर भाग गया। पार्टी ने मामला DIG के पास भेज दिया है। कोशिश की जा रही है कि मामला सुर्खियों में आने से पहले ही दब जाए। 


मामला इंदौर के भवर कुआं थाना क्षेत्र का है। कुछ दिनों पहले कांग्रेसी नेता की पत्नी अपने दो बच्चों के साथ गायब हो गई थी। तब से ही कांग्रेस नेता अपनी पत्नी की तलाश कर रहा है। सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर उसे पता चला कि उसकी पत्नी एक अन्य कांग्रेस नेता के साथ बाइक पर सवार थी। आरोप है कि वहीं कांग्रेस नेता महिला को भगा ले गया है। पीड़ित कांग्रेस नेता का कहना है कि भवरकुआ थाने को इसकी जानकारी दी थी परंतु उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। वह शिकायत लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय आए थे। 

 

पीड़ित कांग्रेसी नेता को भोपाल से इंदौर डीआईजी रूचि वर्धन शर्मा के पास भेजा गया है। पीड़ित नेता की मांग है कि उसकी पत्नी उसे वापस दिलाई जाए। बताया जा रहा है कि आरोपी कांग्रेस नेता सेवादल का पदाधिकारी है और एक जिम्मेदार महिला कांग्रेस नेता से जुड़ा हुआ है।

Popular posts
कोरोना इफेक्ट / राजगढ़ में लॉक डाउन के दौरान घूमने निकले लोगों को पुलिस ने समझाया, नहीं माने तो डंडों से धुना, पन्ना में पुलिस की अभद्रता का वीडियो वायरल
कोरोना वायरस की दहशत / इतिहास में पहली बार नवसंवत्सर और चैत्र नवरात्र के मौके पर शक्ति पीठों में सन्नाटा, कर्फ्यू और लॉक डाउन से घरों में कैद हुए लोग
MPPSC: राज्यसेवा परीक्षा का रिजल्ट और, पद संख्या को लेकर स्पष्टीकरण
भोपाल में कोरोना / कोरोना संक्रमित से लगातार 5-6 घंटे संपर्क में रहने पर ही संक्रमण की संभावना, पत्रकार के संक्रमित होने पर सीएमएचओ की सफाई